🍂हमारे गलत कर्मो की सजा एक बार भगवान भी माफ कर सकते है, लेकिन हमारे अंदर वाला हमे माफ नही कर सकता ।
🍂दिन के उजाले में ऐसा कोई काम ना करें कि , रात की नींद खो जाए , रात को ऐसा कोई काम ना करें कि दिन का चैन खो जाएं ।
🍂अपनी इंद्रियों को संयमित करेंगे तो अंदर से शक्तिशाली होते जाएंगे, जैसे गांधारी ने आंखों पर पट्टी बांध रखी ,, जब खोली तो दुर्योधन को वज्रशाली बना दिया,, हमे भी मौन रहकर अपने भीतर शक्ति कठ्ठी करनी है ।
🍂ऋषि मुनि कई साल तक मौन रहते थे फिर जो भी बोलते थे सच हो जाता था ।
🍂व्यर्थ की बातों में जूठ मत बोलो ,,,12 साल तक बिल्कुल जूठ ना बोलने के बाद हम जो भी बोलेंगे सच हो जाएगा,,,,,,,,,,,,,।
🍂ज्ञान में आने के बाद अभ्यास जरूरी है ।
🍂गुरु के पास जाकर अपने जीव भाव का मटका तोड़कर आओ ।
🍂शुक्राने सतगुरु जी के हरि ॐ ।