गुरु जी ने बताया कि,,,,,,,,
🌹हर पल शुक्राने करते चले प्रभु का ,,किसी ने पूछा किस बात का शुकराना करें तो बताया कि,,,,,,,
1,🌹मनुष्य योनि मिली कुत्ता बिल्ली बनते तो क्या करते,,,,,,,।
2,🌹शरीर शालिम है,,,,अपने पैरों से चल पा रहे है,,,,,,,।
3,🌹आंखों से देख पा रहे है,,,,,।
4,🌹अपने हाथों से कर्म कर पा रहे है,,,,,,।
5,🌹मन और मस्तिक स्वस्थ है,,,,,,,।
6,🌹कानो से सुन पा रहे है,,,,,,,।
7,🌹भूख लग रही है को खा रहे है वो पच रहा है,,,,,,।
8,🌹परिवार मिला है रहने को छत मिली है,,,,,अनंत शुक्राने है,,,,,,।

🌹जूठ के पाँव नही होते,मतलब वो ठहरता नही,,,इस लिए शांत रहें और अपने सत्य पर टी के रहें,,,,,।
🌹ज्ञान से पहले छोटी सी बात में दुखी हो जाते थे ज्ञान के बाद दुख आता है पर भासता नही,,,,,,।
🌹अज्ञानता में हर बात में अधिरजता होती है,,,ज्ञान में धीरज आ जाती है,,,,,,,।
🌹गुरु ने कहा जो तू है सो मैं हु,देह से नही आत्मा से मान ना है,,,,,,,,,।
🌹शुक्राने सतगुरु जी के हरि ॐ,,,,,,,,।