Hari om Guruvani अप्रैल 10*2019 💜 बुधवार 🙏
🌷 गुरु के वचनों पर हमेशा चलना चाहिए जो भी वो कहे वो हमको मानना चाहिए. एक छोटी सी बात अगर अन्देर रह जाएगी तो वह नासूर बन जाएगी.
इसलिए अपने अंदर के सभी विकारों को दूर करने के लिए गुरु की महिमा से हमको प्रयास करना चाहिए. क्रोध मोह, लोभ, अहंकार और कामना को हटाना चाहिए तभी हमारी स्थिति बन पाएगी.
इस लिए गुरु के वचनों को लेकर जुगाली करना चाहिए तब जीवन सुधर जाएगा. हानि, लाभ, जीवन
मरण, सुख और दुख यह छह काम ईश्वर के ही हाथ में है और किसी के हाथ में नहीं है.
🌷 Guru के शरणागत पहले हो जाएंगे तब पूर्ण रूप से समर्पण हो पाएगा.
विचारों को सोचना छोड़ दें तो प्रभु की कृपा पर राज़ी रहो तभी सही रूप से समर्पण होगा.
हम जिसका भी संग करते हैं उसी का रंग हमारे ऊपर चढ़ जाता है,
इसलिए हमेशा अच्छा संग करना चाहिए. देह को आत्मा से अलग रखना चाहिए.
आत्मा तो आकाशवत है उसे कोइ कुछ भी नहीं छू सकता है.
निर्विचर समाधि रखना चाहिए.
🌷 Guruji के वचनों को मनमना भावों से सुनेंगे और जीवन में उतारेंगे तभी शरीर सही हो सकता है. 💞
🌸डाई बिफोर यु डाई,,, मतलब शरीर से जब मरना होगा तब मरेंगे,,,उस से पहले अपनी “मैं” से मर जाएं,,,,,,,,।

🌸बच्चों की पढ़ाई के बाद परीक्षा होती है तो उनको तैयार करते हो न,,,,फिर खुद के जीवन मे कभी परीक्षा आती है तो क्यों दुखी हो जाते हो,,,,,
उसको भी खुशी से दो,,और अच्छे से पास हो जाओ,,,,,,,,।