जब तक हमारे अंदर सत्संग का असर नहीं होगा तब तक हमारे जीवन का प्रभाव तो और लोग पर
पड़ेगा लेकिन प्रकाशित नहीं होगा इसलिए पूरा गुरु के वचनों को जीवन में उतारना चाहिए और
हरएक से प्यार करना चाहिए.
🌷 Guruji हम सबसे बहुत प्यार करते हैं उनके प्यार का कोई मोल नहीं है. गुरु की कृपा हमारे ऊपर जब तक नहीं होगी तब तक जीवन नहीं सुधरेगा. गुरु हमको चार तरह से तार देता है **
1. वाणी से, 2* स्पर्श से ३.दृष्टि से 4. संकल्प से
हमारा उद्धार कर देता है 🌹 हमको अपने करम प्राणियों के साथ करम तो जरूर काटना ही पड़ेगा
नहीं तो फिर से चौरासी लाख योनियों के चक्कर में आना ही पड़ेगा. हमारे सभी रिश्तेदार माँ, बाप,
भाई,बहन, पत्नी, बेटा, बेटी जो हमारे परिवार में मिले हैं उनसे भाग कर कहीं नहीं जा सकते हैं,
उनसे तो निभाना ही पड़ेगा. यदि हम घर से दूर भाग कर कहीं और चले जाएंगे तो हमको दूसरा
जन्म फिर लेना पड़ेगा और सभी करम को भोगना ही पड़ेगा, बिना भोगे कोई नहीं रह सकता है.
इसलिए भूल कर भी घर से भागना नहीं है और जागना है और सबमें भगवान की कृपा देखना चाहिए
और सबमें आत्म दृष्टि रखना चाहिए तब हमारे पिछले सभी करम कट जायेंगे. और हमको मुक्ति का
मार्ग प्रशस्त हो जाएगा.
🌷 किसी से मन मुटाव नहीं रखना चाहिए कोई भी हमारे विपरीत चलता है तो उसको भी प्यार से
बात करना चाहिए.
क्योंकि जो भी प्रारब्ध के करम हैं तो उनको तो काटना ही पड़ेगा.
क्योंकि ग्यानी
भोगे हँसके और अग्यानी भोगे रोए * जहाँ पर भी रहना है वहाँ पर सबसे प्यार से
नम्रता से बात करना चाहिए.

🌷 हमको हमेशा अपनी machani ड्रेस याद रखनी चाहिए, मतलब गुरु के मिलने से पहले जो
हमारी स्थिति थी, उसको हमेशा याद रखनी चाहिए तभी हमारी उन्नति हो पाएगी. पूरे विश्व में हनुमान
जी से ज्यादा किसी देवी. देवता की पूजा की जाती है क्योंकि उन्होने भगवान राम के आगे पूर्ण रूप
से समर्पण कर दिया था इसलिए हमको भी गुरु के आगे पूरा समर्पित कर देना चाहिए तब भगवान
हमारी पूरी तरह से जिम्मेदारी उठाएगा और देखभाल करता है.
🌷 इसीलिए Hanumanji की तरह भक्ति और सेवा करेंगे तो हमको मन की शांति मिलेगी. गुरु हमारे लिए भगवान राम की तरह है और उनकी कृपा बराबर बरस रही है. अब हमको अपनी झोली भर के कृपा लेना चाहिए. 🌹 🌹 🌹ओम सतगुरु 🌹🌹