तुम अपने जीवन mein जितना ग्यान लगाएंगे तभी दूसरे पर असर पडेगा.
जब जीवन mein सत्य आएगा और कोशिस करने पर सब कुछ मुमकिन है.
गुरु ने हमको सही raasta dikha kur moh maya से हटा दिया है.
सच्चे सतगुरु ने अपनी kurbani देकर सबके भले ke liye अनेको कार्य किया है.
हमेशा गुरु ही हमारे साथ adjust करता है और हमारे avgun भी ध्यान नहीं देता है और हमेशा हमको आगे ही बढ़ता हुया देख kar खुश होता है.
गुरु अपने को mod kar हम सबको भी mudna सिखाते है.
तुम्हारा पूरा घर भी सही हो जाएगा यदि tum खुद एक अच्छे बन जाओगे तब सब कुछ ठीक हो जाएगा और तुमको भी लोग अच्छा samjhenge.
तुम जब सत्य mein tikenge तो मन भी हल्का हो जाता है.
गुरु ही एक दुनिया mein अकेला है जो कि केवल तुम्हारे भले की baat hi करता है
और घर वाले परीक्षा लेते हैं कि तुम कितना mite हुए हैं,
जब हम सुख को छोड़कर ईश्वर की सेवा mein लगे रहेंगे तभी हमारा उद्धार होगा और शांति मिलेगी इसीलिए नित्य प्रतिदिन सत्संग आना चाहिए.
मनुष्य को एक chahna नीचे gira देती है.
तुम गुरु ke लिए भगवान् ke liye पागल की तेरह प्यार होना चाहिए तभी जीवन सुधर पाएगा.
तुम लोग धन ke liye अनेको कार्य करते हैं और भगवान की, पूजा नहीं करते हैं,
जब हम सुख pane ke liye अनेको upay करते हैं लेकिन यदि ईश्वर की आराधना mein लगे रहेंगे तो सब
लोग मान सम्मान भी देंगे.
🌷 कुछ इच्छा रख kar हम पूजा करते हैं तो हमारी उन्नति नहीं होगी और नुकसान होगा.
💝🌹🌷Archana didi की वाणी 💝
मन की शांति केवल गुरु वाणी से ही मिलेगी. धन से शांति नहीं मिलेगी गुरु ke वचनों पर हमेशा चलना चाहिए तभी हमारी आसक्ति chutegi. सबको hame प्रकाशित करना चाहिए और prabhavit नहीं करना चाहिए. अपने से हमको सच्चा होना चाहिए imandari से कार्य करना चाहिए. क्योकि ईश्वर हर जगह vidyaman है kan kan mein hai भगवान्. हमको बराबर अंदर से भगवान का नाम जपना चाहिए और सबसे eksa ही प्यार करना चाहिए. 💝🌹🌷