बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
🙏🏻🌹हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं🌹🙏🏻

Also Read –
भगवान हनुमान से जुड़ी 11 रोचक बातें
गुरू जी ने बताया कि,,,,,,,,
🎄किसी भी वस्तु को मेरा ना कहें,,,,कल किसी और कि थी आज मेरी है कल किसी और कि हो जाएगी,,,,मेरी नही है लेकिन मेरे लिए जरूर है,,,,,इस्तेमाल करें लेकिन मेरा ना कहें,,,,,,,।
🎄कोई भी गलती बार बार ना करें,जो गलती ना करें उसे इंसान कहते है,उसे भगवान कहते है,,,,,,,,,।
🎄जब प्रभु ने कह दीया की हम देह नही आत्मा है,,,,,फिर क्यों खुद को देह समझकर दुखी होते है,,,,,,,,,।
🎄शांत स्वरूप हम खुद है,बस अपनी अशांति के कारण ढूंढे,,,जिसकी वजह से मन अशांत होता है,,,,,,,,,।
🎄कुछ बनोगे तो मिटा दिए जाओगे,,,जैसे बर्फ अच्छी खासी पानी थी,,,बर्फ बनी तो कूट दी गई,,,,,और बीज ने खुदको मिटाया तो वृक्ष बना,,,,,,,,।
🎄भक्त हमेंशा कहते है कि चरण रज तेरे जन की होवा,,,,मतलब प्रभु में तेरा दास तो हु,,,लेकिन तेरे दासों का भी दास बन ना चाहता हु,,,,,,,,,।
Hindi Story – नारायण नारायण
🎄कंचन ,,,कीर्ति त्यजना आसान है,,,,,लेकिन मान त्यजना मुश्किल है,,,यहां गुरु हमे मान, अपमान दोनों से ऊपर उठा देते है,,,,,,,,।
🎄वीणा के तार ना ज्यादा ढीले,,,,ना टाइट,,,बिल्कुल सम होंगे तो सूर निकलेंगे,वरना तार टूट जाएंगे,,,,जीवन मे भी हमे हर पल हर बात में सम रहना है,,,,,,,,।
🎄शुक्राने सतगुरु जी के हरि ॐ,,,,,,,,,।
Must Read – Financial tips for middle class people?