गुरु जी ने बताया कि
🌴एक बार चार दोस्त एक नाव में बैठकर दूसरी पार जा रहे थे, नशे में थे चारो ,,
रात भर चप्पू चलाते रहे, सुबह बड़े खुश थे , की हम पार पहुँच गए ,
उन्होंने देखा कि नाव तो वहीं की वहीं है, क्योंकि उन्होंने नाव का खूंटा खोला ही नही था,
ऐसे ही हम भी रोज सत्संग जाते है, ज्ञान सुनते है, लेकिन मोह का खूंटा खोलते नही, तो पार कैसे पहुँचेंगे ।

🌴जब भगवान से हम कहते है कि तेरे हवाले मेरी गाड़ी तू जाने तेरा काम जाने,,,,फिर क्यों मन चलाते हो ?
🌴जैसे चले ऐसे वाह वाह नही, बल्कि कहो प्रभु जैसे चलाएं ऐसे वाह वाह ।
🌴समर्पण मतलब ,,,,प्रभु को सब कुछ अर्पण ।
🌴बच्चे को बड़ा खिलौना देने के लिए उसके हाथ से छोटा खिलौना लेना पड़ता है,,,,ऐसे ही अगर प्रभु को पाना है तो माया छोड़नी पड़े तो खुशी से छोड़ दे ।
🌴मोह किसी एक से होता है,,,,, प्रेम सर्व से होता है ।
🌴शुक्राने सतगुरु जी के हरि ॐ ।
Whatsapp Status
“Maa Jab b mere layi dua karti hai, Raste ki her Tokhre mujhe salam karti hai..”
Best Status available at Most Powerful Attitude Status