🌸रोज सुबह उठकर जो प्रभु ने दिया है उसका प्रभु को धन्यवाद करें ।
🌸जो दिया है परमात्मा ने अगर उसका एहसास होगा तो कभी भी किसी से भी शिकायत नही होगी ।
🌸सबसे कीमती प्रभु ने ये मनुष्य जन्म दिया ,उसकी कद्र करें उसका ख्याल रखें,
क्योंकि इसी जन्म में प्रभु को अपने भीतर पाना है ।
🌸गुरु के वचन अगर कान से सुनेंगे तो भूल भी सकते है, और अगर श्रद्धा से सुनेंगे तो अंत तक याद रहेंगे ।
🌸आँधी तूफान में बड़े बड़े पेड़, गिर जाते है, लेकिन घास कभी घायल नही होती,
हल्के से गिरती है ,तूफान शांत होने पर वापस खड़ी हो जाती है,
ऐसे ही विपरीत परिस्थिति में नम्र और झुके हुए लोग कभी बिखरते नही, हर परिस्थिति में सम रहते है ।
🌸आम पेड़ से रहकर ही रसीला रहता है,
ऐसे ही हम भी संसार मे रहकर ही प्रभु का नाम ले सकते है, सहज समाधि वैराग्य ले सकते है ।
🌸ज्ञान की राह में अर्जुन ना बन पाए तो कम से कम संजय तो बन जाएं,
मतलब जो गुरु से पाया है सबको बांटते चले ।
🌸शुक्राने सतगुरु जी के हरि ॐ ।